बंध गए
जो परिणय सूत्र में हम, क्षण प्रेम के अपने भाग्य के हैं
भू से नभ तक अब इस तन के , बंधे
बंधन सौभाग्य के हैं
अस्तित्व मेरा है अब प्रिय से, ज्यूँ कली
महक कर पुष्पित हो
कुछ पल आह्लादित प्रेम में हैं, और चंद परस्पर
त्याग के हैं
........नीना शैल भटनागर
सुंदर मुक्तक ,, सार्थक शब्द चयन ,,,
ReplyDeleteहार्दिक आभार गुनेश्वर जी ...आपकी सराहना के लिए ...इसी प्रकार अपना समय इस ब्लॉग को देते रहिये ...धन्यवाद ..:)
Deleteबहुत सुन्दर अल्फाज़ और रचना .
ReplyDeleteमंजुल
बहुत सुन्दर अल्फाज़ और रचना .
ReplyDeleteमंजुल
हार्दिक आभार आपका मंजुल जी...आपकी उपस्थिति इस ब्लॉग पर मेरे लिए सम्मान की बात है ...कृपया इसी प्रकार अपना समय यहाँ देते रहें ...:)
Deletebahut sunder bhav...sunder shabd ...blog ki badhayi swikarein !!
ReplyDeleteहार्दिक आभार रीता शेखर मधु जी , आपकी उपस्थिति यहाँ पर मेरा सौभाग्य है ....सुंदर प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद ...इसी प्रकार अपना समय यहाँ देते रहिएगा ....:)
ReplyDelete